नवीकरणीय-ऊर्जा-का-महत्‍व-उपयोग-एवं-प्रासंगिकता

नवीकरणीय ऊर्जा

नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य संबद्ध चुनौतियाँ

वर्ष 2015 में पेरिस में की गयी घोषण के अनुसार भारत को वर्ष 2022 तक सौर, पवन तथा हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट से 175 गीगावॉट बिजली पैदा करने का लक्ष्य था लेकिन  सितंबर 2021 के अनुसार केवल 100 गीगावॉट बिजली पैदा की जा रही है।

  • भारत अपनी एक-तिहाई ज़मीन जंगल के क्षेत्र के तहत लाने हेतु प्रयासरत है लेकिन इसके लिए कोई समय सीमा तय नहीं की और इस क्षेत्र में बहुत प्रगति नहीं हुई है और दक्षिण भारत में तथा पूर्वोत्तर राज्यों में भी कुछ ऐसे प्रयास हो रहे है। उल्लेखनीय है कि जंगल कार्बन सोखने का एक बड़ा माध्यम है।
  • वैसे उद्योग, कंपनियां जो बड़े पैमाने पर कोयले से संचालित होते हैं उनके लिए निम्न कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य की ओर बढ़ना चुनौतीपूर्ण होगा।
  • भारत के ऊर्जा परिदृश्य में कोयला अभी भी महत्वपूर्ण भूमिका में है जिसमें कमी करना एक बड़ी चुनौती है।
  • नवीकरणीय ऊर्जा की ओर बढ़ने में नवीन प्रौद्योगिकी एवं वित्त की आवश्यकता है अतः इस क्षेत्र में निवेश प्रवाह बढ़ाना होगा।
  • नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता वाली भूमि की पहचान और भूमि मंज़ूरी की अधिक समय लेने वाली प्रक्रियाएँ ।
  • ग्रिड के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के एक बड़े हिस्सा को एकीकृत करना भी एक चुनौती है।
  • आम इलेक्ट्रिक कार की कीमत पारंपरिक ईंधन से संचालित कार की औसत कीमत से बहुत ज्यादा होना।
  • इलेक्ट्रीकल वाहन के बैटरी, सेमीकंडक्टर्स, कंट्रोलर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्पादन में भारत का तकनीकी रूप से पिछड़ा होना।
  • इलेक्ट्रिक वाहनों की सर्विसिंग लागत अधिक होना, उच्च स्तर के कौशल की आवश्यकता।
  • भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के अवसंरचना, विनिर्माण, सर्विसिंग संबंधी कौशल प्रशिक्षण संस्थानों तथा पाठ्यक्रमों का अभाव।
नवीकरणीय ऊर्जा हेतु बिहार सरकार के प्रयास
  • बिहार में गैर परम्परागत ऊर्जा स्रोतों के परियोजनाओं के विकास हेतु  नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (ब्रेडा) का गठन ।
  • बिहार सरकार द्वारा ब्रेडा को आवश्यक सब्सिडी और वित्तीय धनराशि उपलब्ध कराया जाना ।
  • ब्रेडा द्वारा सौर ऊर्जा परियोजनाओं के तहत ग्रिड-संपर्कित रूफटाप सौर ऊर्जा संयत्र लगाने से संबंधित परियोजनाओं का क्रियान्वयन।
  • नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग तथा ऊर्जा की बचत पर बल देने हेतु जल, जीवन हरियाली मिशन संचालन ।
  • जन जागरुकता हेतु प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जल, जीवन, हरियाली दिवस मनाने का संकल्प । इसमें जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति जागरुकता, सौर ऊर्जा के उपयोग, सौर ऊर्जा के प्रोत्साहन, महत्व आदि जैसे विषयों पर परिचर्चा होती है।
  • जल जीवन हरियाली योजना के तहत संपूर्ण बिहार के स्वास्थ्य केन्द्रों, प्रखंड कार्यालयों, पंचायत भवनों, विद्यालयों में सौर ऊर्जा रूफटॉप सोलर विद्युत संयत्र लगाए जा रहे हैं।
  • बिहार में वैकल्पिक ऊर्जा को बढ़ावा देने हेतु वैकल्पिक ऊर्जा नीति 2017 लाया गया ।
  • नवीकरणीय ऊर्जा के तहत सौर, बायोमास और छोटी पनबिजली परियोजनाओं द्वारा बिहार सरकार ने 2022 तक लगभग 3400 मेगावॉट बिजली उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है।
  • मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरणीय योजना के तहत सोलर वाटर पम्प सिस्टम लगाया जा रहा है।
  • जल विद्युत परियोजनाओं में खाली जमीन पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने हेतु ब्रेडा द्वारा परियोजना तैयार किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top