प्रश्न – भारतीय निर्यात प्रोत्साहन पहलों के संदर्भ में विदेश व्यापार नीति 2023 के मौलिक प्रावधान क्या है? (69 बीपीएससी मुख्य परीक्षा)
उत्तर- अप्रैल 2023 से लागू विदेश व्यापार नीति 2023 में भारतीय निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए व्यवसाय सुगमता, ई-कॉमर्स सुगमता, मर्चेटिंग व्यापार, राज्यों के साथ सहयोग जैसी विभिन्न पहलों को आरंभ किया गया है जिसके मूल प्रावधान निम्नलिखित है।
व्यवसाय सुगमता
- टेक्नोलॉजी इंटरफेस, ऑनलाइन कार्यप्रणाली से शुल्क संरचनाओं में कमी तथा आईटी आधारित योजनाओं को प्रोत्साहन ।
निर्यात उत्कृष्टता शहर
- निर्यात संवर्धन फंडों तक आसान पहुंच और स्थानीय उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहन हेतु पूर्व के 39 शहरों के अलावा 4 नए शहरों को निर्यात उत्कृष्टता शहर का दर्जा।
जिलों से निर्यात को बढ़ावा
- जिला स्तर पर निर्यात को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार के साथ साझेदारी कर निर्यात संवर्धन समिति के गठन एवं निर्यात रणनीति का निर्माण।
स्कोमेट नीति को युक्तिसंगत बनाना
- अंतरराष्टीय संधियों तथा समझौतों को कार्यान्वित करने हेतु नीतिगत व्यवस्था को मजबूत बनाया जाएगा।
ई-कॉमर्स निर्यात सुविधा
- ई-कॉमर्स निर्यातकों की सुविधा हेतु ई-कार्मस हबों की स्थापना, भुगतान व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा।
पूंजीगत वस्तु निर्यात संवर्धन स्कीम
- पूंजीगत वस्तु निर्यात संवर्धन स्कीम को और विवेकपूर्ण बनाने के साथ-साथ इसमें इलेक्ट्रिक वाहन, विशेष कृषि उपकरण, अपशिष्ट जल उपचार, हरित हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी उत्पादों को शामिल किया गया।
मर्चेटिंग व्यापार
- भारत को मर्चेटिंग व्यापार हब के रूप में विकसित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों के अधीन मर्चेटिंग व्यापार को बढ़ावा देने हेतु प्रावधान ।
एमनेस्टी (माफी) स्कीम
- निर्यात दायित्व संबंधी विवादों को सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटान हेतु विशेष एकमुश्त माफी योजना ।
वर्तमान वैश्विक निर्यात में भारत की हिस्सेदारी 2-3प्रतिशत है तथा भारतीय अर्थव्यवस्था को निर्यात उन्मुख बनाने में विदेश व्यापार नीति 2023 महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगी।
69BPSC Mains के अन्य Model Answer को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक से जाए।
BPSC Mains Model Answer
Whatsapp/Call 74704-95829
Youtube Channel GK BUCKET STUDY TUBE