प्रश्न-आधुनिक समाज में कंप्यूटर की क्या भूमिका है। (69th BPSC Mains)
उत्तर- आधुनिक समाज में कंप्यूटर की विशिष्ट भूमिका है जिसने सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार, संचार, मनोरंजन, अनुसंधान आदि में व्यापक परिवर्तन किए है जिसे निम्न प्रकार समझा जा सकता है।
- सूचना क्रांति- शिक्षा, नौकरी, व्यापार, आदि में सूचनाओं के त्वरित एवं सटीकता से आदान-प्रदान में क्रांति ।
- शिक्षा-ऑनलाइन शिक्षा, ई-लर्निंग, डिजिटल सामग्री द्वारा शिक्षा की व्यापक पहुंच।
- रोजगार-इंटरनेट मार्केटिंग, सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा एनालिटिक्स, आदि में रोजगार के अवसर।
- स्वास्थ्य-चिकित्सा शोध-अनुसंधान, डिजीटल हेल्थ रिकार्ड प्रबंधन,महामारी आदि में जनजागरुकता, टेलीमेडिसिन द्वारा चिकित्सा सुविधा एवं सलाह।
- आर्थिक विकास-ऑनलाइन बैंकिंग, डिजिटल लेन-देन, ई-कामर्स सेवाएं तक आसान पहुंच।
- डिजीटल सेवाएं– पर्यटन, उपभोक्ता वस्तुओं, कृषि, उद्योग आदि में सूचनाओं के त्वरित प्रचार-प्रसार द्वारा व्यापक पहुंच बनाने में ।
- प्रशासन-सरकारी नीतियों-योजनाओं की सर्वसुलभता, पारदर्शी व्यवस्था, भ्रष्टाचार उन्मूलन, शासन व्यवस्था, प्रबंधन में सुधार आदि कार्य में आसानी आयी।
इस प्रकार कंप्यूटर द्वारा आधुनिक समाज में कई सकारात्मक बदलाव आए हैं हांलाकि इसके साथ साथ डेटा सुरक्षा, ऑनलाइन अपराध, डीफ फेक, साइबर सुरक्षा, सामाजिक तनाव हिंसा, मानसिक बीमारियां जैसी समस्याएं भी बढ़ी है जिसने समाज को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।