प्रश्न- जातीय जनगणना किस प्रकार बिहार की राजनीति को प्रभावित करेगी, इसका वर्णन कीजिए (69th BPSC Mains)
उत्तर-हाल ही में बिहार सरकार द्वारा बिहार के विभिन्न जातियों एवं उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थितियों पर आंकड़े प्रकाशित किए गए हैं जो बिहार की राजनीति को निम्न प्रकार से प्रभावित कर सकती है।
- आबादी के अनुसार हिस्सेदारी की मांग उठगी जिससे राजनीतिक दलों द्वारा तुष्टिकरण की नीति को बढ़ावा दिया जाएगा।
- आंकड़े के अनुसार सबसे ज्यादा आबादी अन्य पिछड़ा वर्ग की है । अत: इनका वोट प्राप्त करने के लिए राजनीति में इनके आरक्षण, सुविधाओं आदि देने जैसे मुद्दों को प्राथमिकता मिलेगी।
- राजनीति में जाति आधारित राजनीतिक दल, दबाव समूह की भूमिका बढ़ सकती है।
- बिहार की राजनीति में बहुसंख्यक एवं अल्पसंख्यक जातियों के वोट को हासिल करने के लिए जाति आधारित चुनावी रणनीति ज्यादा महत्व मिलेगा तथा विकास आधारित राजनीति की महत्ता कम हो सकती है।
- राजनीतिक दलों द्वारा जाति आधारित योजनाओं, नीतियों को प्राथमिकता दी जा सकती है।
इस प्रकार बिहार की राजनीति में जहां जाति एक मुख्य भूमिका निभाती है वहां पर विभिन्न राजनीतिक दल सत्ता प्राप्ति के लिए इन आकड़ों का अपनी सुविधानुसार उपयोग कर सकते हैं जिससे बिहार में जाति आधारित राजनीति को और बढ़ावा मिलेगा।
69BPSC Mains के अन्य Model Answer को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक से जाए।
BPSC Mains Model Answer