70th BPSC Pre and Mains
आप सभी का हमारे वेवसाइट mainsexam.com पर स्वागत है। आज हम 70th BPSC Pre and Mains की तैयारी के बारे में बात करनेवाले हैं। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह वेवसाइट सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए कंटेट उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है। आज हम बात करनेवाले है बिहार लोक सेवा आयोग सिविल सेवा के बारे में । अभी 69वीं BPSC की मुख्य परीक्षा चल रही है और इसी के आधार पर 70वीं BPSC की रणनीति बनानी होगी ताकि एक बेहतर तथा सुनियोजित रणनीति के साथ आप इस परीक्षा में चयनित हो सके।
मुख्य परीक्षा में बेहतर उत्तर कैसे लिखे, जानने के लिए इस लिंक के माध्यम से यूटयूब पर जाए
Civil Service Mains Answer writing
BPSC Mains सिलेबस में बदलाव
जैसा कि आप सभी को पता है कि 68वीं BPSC से सिलेबस में परिवर्तन आया है और अभी 69वीं मुख्य परीक्षा चल रही है। 70वीं के लिए आपको इसी के अनुसार तैयारी करनी होगी । इसके लिए सबसे पहले पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को देखना और उसे हल करने का प्रयास करना चाहिए।
69वीं BPSC Mains के प्रश्न पत्र को आप देखेंगे तो पता चलेगा कि कुछ प्रश्न हुबहु पिछले वर्षों से पूछ लिए जाते है तथा इन प्रश्नों के अभ्यास से आपको मुख्य परीक्षा की प्रकृति तथा उसी के अनुसार अध्ययन करने में सहायता मिलेगी ।
इसके अलावा प्रश्नों को देखने से स्पष्ट होता है कि बहुत से प्रश्न तो सिलेबस के अनुसार ही है लेकिन कुछ इसके सिलेबस से बाहर भी पूछ लिए जाते हैं इसलिए अपने अध्ययन का दायरा बढ़ाने के साथ साथ विश्लेषण एवं व्यवहारिक लेखन शैली को बढ़ाना होगा।
69वीं BPSC Mains Model Anaswer
यहां पर प्रश्नों को देखेंगे और जिस प्रकार से पिछली बार 68वीं मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन प्रथम एवं द्वितीय पत्र का मॉडल उत्तर सबसे पहले तैयार करके हमारी टीम द्वारा उपलबध कराया गया था उसी प्रकार 69वीं BPSC मुख्य परीक्षा के प्रश्नों का मॉडल उत्तर हमारे वेवसाइट www.mainsexm.com पर उपलबध कराया जा रहा है। यदि आप 68वीं के मॉडल उत्तर देखना चाहते हैं तो हमारे दूसरे वेवसाइट http://www.gkbucket.com पर जा कर देख सकत हैं।
BPSC Mains Answer में शब्दों की संख्या
प्रश्नों की संख्या बढ़ने से सीमित शब्द में लिखने का महत्व बढ़ गया है और इसी कारण मुख्य परीक्षा उत्तर लेखन के अभ्यास में मैं सभी को यही कहता हॅूं। इसका प्रमाण आपको लघु प्रश्नों को देख सकते है।
शब्दों की संख्या के आकलन से पूर्व निम्न तथ्यों को मानते हुए हम विश्लेषण कर सकते हैं और आप अपनी सुविधानुसार परीक्षा हॉल में उत्तर लिखने की रणनीति बना सकते हैं।
- हिन्दी माध्यम में सामान्यत: 1 मिनट में औसतन 25 शब्द की गति माना जाए तो निम्न स्थितियां होती है।
- ध्यान दे कि शब्द के आकार एवं लोगों की लेखन गति से यह आकड़ा थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है।
- इसी के साथ ज्यादा तेजी से लिखने में लिखावट बिगड सकती है और अंगुली में दर्द भी हो सकता है। अत: संतुलन बनाते हुए लिखना है।
यदि 1 घंटे सांख्यिकी को मान लिया जाए तो इतिहास और करेंट अफेयर के प्रश्नों को 25 शब्द प्रति मिनट के अनुसार आप 96 मिनट में यानी की 1 घंटे 36 मिनट में लिख सकते हैं। और बचे हुए 24 मिनट को आपको प्रश्न पढ़ने-समझने, उत्तर की फ्रेमिंग करने, लिखने में ब्रेक लेने, उपस्थिति पत्र भरने आदि में प्रयोग कर सकते हैं।
70 BPSC की रणनीति
हांलाकि परीक्षा हॉल में उत्तर लिखने के प्रयास और मानसिक स्थिति के बीच संतुलन बनाना कठिन होता है और यदि स्थिति अनुकूल न हो तो आसान से प्रश्न भी कठिन लगने लगते हैं। अत: आप इस स्थिति से बचना चाहते हैं तो इसके लिए अभी से ही सीमित शब्दों में सटीकता के साथ लिखने का अभ्यास करें ।
अत: उपरोक्त तथ्यों के साथ अपनी लिखने की गति, माध्यम आदि के अनुसार अपनी रणनीति बनाए और कोशिश करें कि शब्द सीमा का पालन करते हुए प्रश्नों को लिखने का अभ्यास करें तभी परीक्षा हॉल में आप सभी प्रश्नों को अच्छे से लिख सकते है नहीं तो परीक्षा में प्रश्न छूट सकते हैं जो बहुत ही घातक है।
उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए हमारे द्वारा प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा को देखते हुए NCERT की सिरीज आरंभ की गयी है जो हमारे टेलीग्राम ग्रुप में चल रहा है जिसे आप न्यूनतम शुल्क के साथ केवल 2100/ रु के साथ जुड़ सकते हैं जहां आप निम्न प्रकार की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।
- नियमित होमवर्क जो बुक और करेंट अफेयर पर आधारित होगा।
- प्रारंभिक परीक्षा का टेलीग्राम में टेस्ट
- मुख्य परीक्षा के लिए उत्तर लेखन एवं मुल्यांकन सुविधा।
- नियमित रूप से होमवर्क एवं करेंट अफेयर के अपडेटेड नोट्स।
- सिलेबस के अनुसार तैयारी एवं मूल्यांकन करने की सुविधा।
ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे नीचे दिए गए वेवसाइट लिंक पर जा सकते हैं
Call/Whatsapp No. 74704-95829