EWS-Reservation-69thBPSC Mains PYQ with answer
प्रश्न- क्या आर्थिक रूप से पिछड़े हुए (ई.डब्ल्यू.एस.) हेतु आरक्षण तर्कसंगत है? टिप्पणी कीजिए । (69th BPSC Mains Model answer)
103वें संविधान संशोधन द्वारा संविधान में अनुच्छेद 15 (6) और 16(6) को जोड़ते हुए आर्थिक आधार पर सामान्य वर्ग के लिए 10% आरक्षण की व्यवस्था की गई जो निम्न आधारों पर तर्कसंगत प्रतीत होता है
- आर्थिक मानदंडों पर आरक्षण द्वारा सकारात्मक भेदभाव की अवधारणा को बल मिला।
- समाज के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के उत्थानमें सहायक।
- निम्न और सवर्ण दोनों के आरक्षित श्रेणियों में शामिल होने से जहां समानता को बढ़ावा मिलेगा वहीं उच्च जातियों द्वारा आरक्षण समाप्त करने की मांग को कम करेगा।
- संविधान की मूल संरचना के अनुरूप।
- OBC, SC और ST के संवैधानिक आरक्षण प्रावधानों से अलग ढांचे पर EWS आरक्षण की व्यवस्था।
उपरोक्त आधार पर आर्थिक आधार पर आरक्षण तर्कसंगत है लेकिन यह देश एवं समाज की उन्नति का आधार नहीं है। अत: आरक्षण के बजाए नागरिकों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल, अवसंरचना जैसे सुविधाएं उपलबध कराएं जाना बेहतर होगा । इससे न केवल लोगों के आर्थिक विकास के बेहतर अवसर उपलबध होंगे बल्कि विभिन्न आधारों पर उठ रहे आरक्षण की मांगों को नियंत्रित किया जा सकता है।
69BPSC Mains के अन्य Model Answer को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक से जाए।
BPSC Mains Model Answer