1857 की क्रांति और चर्बीवाले कारतूस की अफवाह

औपनिवेशिक शासन एवं 1857 की क्रांति

प्रश्‍न- “औपनिवेशिक शासन द्वारा अपनायी जा रही नीतियों के विरुद्ध बढ़ते जन आक्रोश की अंतिम कड़ी एक अफवाह थी जिसने 1857 जैसी महान जनक्रांति को जन्‍म दिया।” टिप्‍पणी करें। 

 

उत्‍तर- 1857 का विद्रोह एक जनक्रांति थी जिसके विभिन्‍न कारणों में सरकार की आर्थिक, राजनीतिक, प्रशासनिक नीतियां तो रही साथ में भारतीय सामाजिक एवं धार्मिक व्‍यवस्‍था में बदलाव से न केवल सरकार के प्रति अविश्‍वास बढ़ा बल्कि कई अफवाहें भी चर्चा में रही जिनमें चर्बी वाले कारतूस की अफवाह क्रांति का तात्‍कालिक कारण बनी।

 

ब्रिटिश सरकार ने लोगों को शासन के प्रति विश्‍वास दिलाने का पूरा प्रयास किया लेकिन पिछले कुछ दशकों से जो उनकी नीतियां थी उनके कारण उत्‍पन्‍न हुए अविश्‍वास के कारण वे कामयाब नहीं हो पाए और अफवाहों को बल मिलने लगा। 1820 के दशक से अंग्रेजों द्वारा अपनाई जा रही नीतियों को देखा जाए तो यह स्‍पष्‍ट हो जाता है कि क्रांति की अंतिम कड़ी एक अफवाह थी जिसने व्‍यापक स्‍तर पर लोगों को जोड़ने का कार्य किया।  

 

औपनिवेशिक सरकार की नीतियां

  • पश्चिमी शिक्षा, पश्चिमी विचारों और पश्चिमी संस्थानों के जरिए भारतीय समाज को “सुधारने” के लिए खास तरह की नीतियाँ लागू किए जाने साथ साथ अंग्रेजी माध्यम के स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्थापित किए गए।
  • सामाजिक व्‍यवस्‍था में परिवर्तन करते हुए सती प्रथा समाप्‍त करने के साथ साथ हिंदू विधवा विवाह को वैधता देने के लिए कानून बनाए गए।
  • झाँसी, सतारा, अवध जैसी रियासतों को क़ब्जे में लेकर भारतीय राज्‍यों के प्रति जनमानस के सम्‍मान को ठेस पहुंचायी गयी।
  • अंग्रेज सरकार द्वारा लायी जा रही शासन व्यवस्था, क़ानून, भूमि विवादों के निपटारे की अपनी पद्धति और भूराजस्व वसूली व्यवस्था एवं कार्रवाइयों का गहरा असर जनमानस पर हुआ।

 

उपरोक्‍त नीतियों के कारण अंग्रजी सत्‍ता के प्रति भारतीयों का विश्‍वास कम हो रहा था तथा तरह तरह की अफवाहें नागरिकों के बीच जन्‍म ले रही थी। प्लासी युद्ध के 100 साल होते ही अंग्रेजी राज की समाप्ति, धर्म भ्रष्‍ट करते हुए भारतीयों का ईसाइकरण, चर्बी वाले कारतूस आदि ऐसी अफवाहें थी जिन पर जनता को विश्‍वास होने लगा।

 

इस प्रकार लोगों यह लगने लगा कि सामाजिक एवं धार्मिक व्‍यवस्‍था के तहत जिन चीजों को वे सम्‍मान एवं आस्‍था के साथ पवित्र मानते थे उनको ख़त्म करके सरकार एक नवीन व्‍यवस्‍था लाना चाहती है और इसी के प्रतिरोध में इन अफवाहों को बल मिला जिसने लगभग संपूर्ण जनमानस को अपने प्रभाव में ले लिया जिसके फलस्‍वरूप 1857 जैसी व्‍यापक क्षेत्र वाले जनक्रांति का सूत्रपात हुआ जिसका तात्‍कालिक कारण एक अफवाह थी।

 

69BPSC Mains के Model Answer को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक से जाए।

BPSC Mains Model Answer

Whatsapp/Call 74704-95829

Youtube Channel  GK BUCKET STUDY TUBE

बिहार  सिविल सेवा की संपूर्ण तैयारी हेतु हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े और लाभ उठाए। 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top