बिहार में अनुसूचित जाति एवं जनजात‍ि 69th BPSC Mains

प्रश्‍न- बिहार में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजात‍ि जनसंख्‍या के वितरण का वर्णन कीजिए तथा इनकी सामाजिक-आर्थिक दशाओं के स्‍तरों पर टिप्‍पणी कीजिए।

उत्‍तर- हालिया जारी जातिगत गणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्‍या 13 करोड़ से ज्‍यादा है जिसमें विभिन्‍न जातियों का वितरण निम्‍नानुसार है

विभिन्‍न जातियों का वितरण

  • सामान्‍य – 15.52%
  • पिछड़ा – 27.12%
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग-36.01%
  • अनुसूचित जाति-19.65%
  • अनुसूचित जनजाति-1.68%

उपरोक्‍त के अनुसार बिहार की जनसंख्‍या में 19.65% अनुसूचित जाति और 1.68% अनुसूचित जनजाति है जो कुल 21.32% आबादी के साथ जातीय पिरामिड में निचले स्‍तर पर है।

2011 की जनसंख्‍या के आधार पर पटना गया, समस्‍तीपुर जिले में अनुसूचित जाति तो पश्चिमी चंपारण, कटिहार, पूर्णियां में अनुसूचित जनजाति की संख्‍या ज्‍यादा है।

सामाजिक-आर्थिक दशा

  • सामाजिक-आर्थिक आंकड़ों के अनुसार, बिहार में 34.13% परिवार गरीब हैं । अनुसूचित जाति में 42.70% और अनुसूचित जनजाति में 42.93% गरीब है जो आवास, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य जैसी कई मूलभुत सुविधाओं से वंचित है जिनकी संख्‍या सर्वाधिक है ।
  • अनुसूचित जाति में सबसे ज्‍यादा मुसहर में 54%, भुइयांमें  53% और मोची में 42% परिवार गरीब है और जाति पदानुक्रम में सबसे हाशिये समुदायों में शामिल है।

इस प्रकार बिहार में सामान्य वर्ग के गरीबों का प्रतिशत 25% की तुलना में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आर्थिक एवं सामाजिक स्‍तर पर निम्‍न श्रेणी में है जो आजादी के इतने वर्षों बाद भी पिछड़ेपन और गरीबी का शिकार है।

 

 

69BPSC Mains के अन्‍य Model Answer को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक से जाए।

BPSC Mains Model Answer

 

Whatsapp/Call 74704-95829

Youtube Channel  GK BUCKET STUDY TUBE

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Scroll to Top